उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य विधायकों की गिरफ्तारी से बिफरे आप कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन
मीरजापुर। दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई पुलिस ने संविधान विरुद्ध तरीके से गिरफ्तार के जाने से आक्रोशित आप कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मनीष सिसोदिया के साथ ही उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे राज्यसभा सांसद, उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह, राज्यसभा सांसद गोपाल राय सहित आम आदमी पार्टी के बहुत से विधायकों, पार्षदों की भी गिरफ्तारी का पुरजोर किया।
आप नेताओं की गिरफ्तारिओं का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। आम आदमी पार्टी जनपद इकाई द्वारा प्रदर्शन के दौरान जेल के ताले टूटेगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे, जैसे नारे लगाएं. इस दौरान कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के पास बैठे रहे नारे लगाते रहे. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेष धर दुबे ने किया। इस मौके पर श्रीमती पल्लवी वर्मा ने कहा की इस तरह के गिरफ्तारी संविधान विरुद्ध है।