12 वीं उत्तराखंड मल्ला बनास के अभय बिष्ट ने राज्य की स्टेट सूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

12 वीं उत्तराखंड मल्ला बनास के अभय बिष्ट ने राज्य की स्टेट सूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता  में गोल्ड मेडल जीता
Spread the love

देहरादून :12 वीं उत्तराखंड राज्य की स्टेट सूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता, उत्तराखंड राईफल्स एसोसियन के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में 50 मीटर राईफल प्रोन साईड में रजत पदक और 50 मी०, ओपन साईड टीम प्रतियोगिता में यमकेश्वर के मल्ला बनास गाँव के अभय निष्ट ने गोल्ड मैडल जीता। अभय विष्ट – ग्राम प्रधान बचन बिष्ट के बेटे हैं। अभय बिष्ट ने लगातार तीन वर्ष अलग अलग- राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड व दो रजत पदक हासिल कर कीर्तिमान बनाया है। गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अभय बिष्ट ने नेशनल अथवा नार्थ जोन के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओलम्पिक चैम्पीयन जसपाल राणा की सूटिंग रेंज में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता राज्यस्तर पर होती है।जसपाल राणा के पिता कीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने मेडल देकर सम्मानित किया, अभय विष्ट वर्तमान में दून इंस्ट्यूट से बी. सी. ए. की पढ़ाई कर रह है।

 

खेल इंडिया ट्रस्ट हरिद्वार से शूटिंग की कोचिंग ले रहे हैं। खेल इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह तोमर ने भी अभय के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज सुभाष राणा, राष्ट्रीय निशाने नाज सुधीर तोमर, दीपक तोमर, नवीन कुमार कोल, खेल इंडिया ट्रस्ट दुर्गेशलाल विधायक पुरोला, पूर्व खेल मंत्री नारायण राणा, चयन आयोग के अध्यक्ष डी एस रावत, सहित अनेक खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित थे। विधायक दुर्गेश लान ने कहा कि सूटिंग को अंतराष्ट्रीय लेबल तक पहुंचाने में जसपाल राणा ने उत्तराखण का गौरव बढ़ाया, सरकार ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10% की छूट सरकारी नौकरी पर देने की बात पर आभार जताया।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *