एमसीडी नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर होगी कार्रवाई, सील करने के दिए निर्देश
नई दिल्ली। एमसीडी नियमों का उल्लंघन करके चल रहे कोचिंग सेंटरों पर सोमवार से कार्रवाई तेज करेगी। इस संबंध में एमसीडी ने सभी संबंधित जोनों में टीमें गठित कर दी है। एमसीडी ने इन कोचिंग सेंटरों को कई दिन पहले सभी अनियमितताएं दूर करने के संबंध में नोटिस भेजा था। अब नोटिस की समय सीमा खत्म हो चुकी है। लिहाजा एमसीडी ने अब अनियमितताएं दूर नहीं करने और फायर फाइटिंग के इंतजाम न करने वाले कोचिंग सेंटरों की सीलिंग शुरू कर दी है। मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर संज्ञान लेने के दौरान हाई कोर्ट ने सेंटरों द्वारा बरती जा रही अनियमितताएं एवं आग से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे।
यही नहीं नियमों के अनुरूप न चलने पर संबंधित सेंटरों को सील करने को कहा था। इसके बाद एमसीडी ने काोचिंग सेंटरों को नोटिस देने का अभियान तेज करने के साथ-साथ सीलिंग कार्रवाई आंरभ की थी। एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से सीलिंग कार्रवाई करने के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार से कोचिंग सेंटरों को सील करने की कार्रवाई सभी संबंधित जोनों में शुरू हो जाएगी। इन जोनों में बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर चल रहे है।
एमसीडी ने करीब 700 कोचिंग सेंटरों को नियमों के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किए थे। इनमें से करीब 100 कोचिंग संचालकों ने या तो नियमों का अनुपालन कर लिया या फिर बिल्डिंग खाली कर दी। गत सप्ताह कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ करने वाले एमसीडी ने करीब 20 कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की है।