किसानों के लिए स्वरोजगार की एक और राह खुली, मौन पालन से मिल रहा है, अच्छा रोजगार
हरिद्वारः हरिद्वार जनपद के लालढांग ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए स्वरोजगार की एक और राह खुल गयी है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को दिये गये मधुबॉक्सों से ग्राम मंगोलपुरा के किसानों द्वारा शहद निकाला गया। मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार, तेजपाल सिंह द्वारा बताया गया कि इस समय सरसों और यूलिप्टस एवं जगली पेड़ों के फूलों से किसान शहद का उत्पादन कर अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहद के उत्पादन से परपरागण की क्रिया से फसलों में भी उत्पादन की क्षमता बढ़ती है।
किसान समिति से जुड़े पंकज चमोली ने बताया कि शहद निकालते समय किसानों में खुशी का माहौल बना रहा और उनके लिए एक और स्वरोजगार की राह खुल रही है। मौन पालन से जुड़े किसानों ने बताया कि उनके पास शहद की मॉग आ रही है। इस अवसर पर जयेन्त उद्यान निरीक्षक, राजेश प्रसाद जसोला, मधु विकास निरीक्षक, सेठीमल, उद्यान निरीक्षक, नीरज बिश्ट, रामगोपाल, उज्जवल, सुनील, अनुप अनुज, आदि मौनपालक मौके पर मौजूद रहे।