PMGSY द्वारा नौगांव बुकण्डी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में सहयोग करने एवं वाहनो की आवाजाही अन्य मार्गो से करने की अपील

नौगांव बुकण्डी मोटर मार्ग विस्तार पर निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है, इस मोटर मार्ग की स्थिति यह है कि यमकेश्वर क्षेत्र की अधिकांश गाडियां ऋषिकेश हरिद्वार के लिए इसी मोटर मार्ग से गुजर रही हैं, इस मोटर मार्ग के बनने से क्षेत्र की दूरी ऋषिकेश हरिद्वार के लिए 20 से 45 किमी तक नजदीक हो गयी है, यमकेश्वर क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन बनी इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य PMGSY द्वारा किया जा रहा है, मोटर मार्ग पर बेहद तेजी से कार्य के लिए मोटर मार्ग को बुकण्डी से बिदासनी तक PC और CC कार्य के लिए चौपहिया वाहनों के लिए बन्द किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता एस पी जोशी ने सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि मोटर मार्ग के बेहतरीन निर्माण के लिए सहयोग करें ताकि बिना बाधा के सडक बन सके। वहीं कार्यदायी संस्था PMGSY द्वारा SDM यमकेश्वर को रोड पर आवाजाही के लिए रोक लगाने के लिए निवेदन किया गया है, ठेकेदार शिवसिंह गुसांई द्वारा कहा गया है कि सडक पर अत्यधिक गाड़ियों के कारण काम में लगातार बाधा आ रही है जिस कारण भारी नुकसान हो रहा है।