श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में कला प्रदर्शनी का आयोजन
डॉ गीता रावत की पुस्तक का विमोचन
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग परिसर में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आधुनिक भारतीय चित्रकला की थीम पर आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यशवीर दीवान ने किया। इस अवसर पर मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) गीता रावत की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास महाराज ने आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यशवीर दीवान ने छात्रों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।