उत्तराखंड

इंटर कॉलेज किमसार में 12 अप्रैल 2025 को पूर्व शिक्षक छात्र सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

इंटर कॉलेज किमसार में 12 अप्रैल 2025 को पूर्व शिक्षक छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी पूर्व अध्यापक कार्मिक गण और पूर्व छात्र प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम से जुड़े हरीश कंडवाल ने बताया कि किमसार इंटर कॉलेज में पहली बार ऐसा सम्मेलन होने जा रहा हैं। उन्होने बताया की उक्त आयोजन को इंटर कॉलेज किमसार के इंटर बैच 2002-03 के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। सभी पूर्व छात्रों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं। उन्होंने कहा की कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी हों चुकी हैं।

कार्यक्रम से जुड़े सुनील नेगी ने बताया की डांडामंडल क्षेत्र में पहली बार ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा हैं, जिससे सभी विद्यार्थियों में उत्साह हैं। भारतीय सेना के जवान सुदेश सिंह ने कहा की मैं उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर से अवकाश पर आया हूँ। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कंडवाल ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से एक दूसरे से जुड़ने का अवसर मिलता हैं, यह सुखद पहल हैं।

वहीँ कार्यक्रम से जुडी शशि शुक्ला ने कहा कि किमसार इंटर कॉलेज से जुड़े पूर्व छात्रों के द्वारा यह अच्छी पहल कि गई हैं, इस तरह के कार्यक्रम होने से क्षेत्र में जागरूकता आएगी, और विद्यालय की स्थिति और मज़बूत होंगी।