उत्तराखंडयमकेश्वर

प्रवासी अमोली भ्रातृत्व मंडल के पारिवारिक सम्मेलन के साथ अमोला गाँव के कैलेण्डर का अनावरण

Spread the love

देहरादून : प्रवासी अमोली भ्रातृत्व मंडल ने नववर्ष के सुअवसर पर आज देहरादून के खलंगा स्मारक के पास स्थित सरोवर ताल में भ्रातृत्व मंडल का पारिवारिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। संगठन से जुड़े सदस्य एवं प्रवासी अमोली बंधु बाँधव अपने परिवार के साथ सर्वप्रथम खलंगा पार्क सहस्त्रधारा रोड़ पर एकत्रित होकर नालपानी से आगे खलंगा युद्ध स्मारक के समीप सरोवर ताल में गये और वंहा पर कार्यक्रम के आयोजन के साथ गाँव के कैलेन्डर का अनावरण किया गया।

 

अमोली भ्रातृत्व मंडल के परिवार से जुड़े सभी प्रवासीयों का एक दूसरे के परिचय के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगीताओ का आयोजन किया गया जिसमे सभी उपस्थित सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, कई सदस्यों को पहली बार एक दूसरे से परिचित होने का अवसर मिला।

कार्यक्रम के संचालक एवं भ्रातृत्व मंडल के अध्यक्ष एन पी अमोली ने कहा कि हमारा मकसद यह है कि हम एक दूसरे को जाने और अपने परिवारों से जुड़े और नई पीढ़ी को अपने जड़ो से जोड़े, इसलिए उनका सामूहिक प्रयास हैं कि वह इस तरह का सम्मेलन गाँव में कराने के लिए प्रतिबद्ध हैँ।

कार्यक्रम से जुड़े सुधीर अमोली ने बताया कि अमोला गाँव सभी वासी एवं प्रवासी सदस्यों के द्वारा गाँव में सामूहिक प्रयासों से रामलीला भवन निर्माण का कार्य चल रहा हैँ और वह एक सामुदायिक भवन के रूप में बनाया जा रहा हैँ, भवन तैयार होने के बाद गाँव में रामलीला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति ने भी विभिन्न खेल प्रीतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और सभी पुरुष सदस्यों ने भी खेल में भाग लेकर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में पूजा ध्यानी अमोली, शशिधर अमोली, सुधीर अमोली एन पी अमोली ने खेल एवं संस्कार संस्कृति सामान्य ज्ञान, गढ़वाली शब्दकोष से सम्बंधित प्रश्नावली तैयार कर उपस्थित सदस्यों से रोमांचक तरीके से प्रतियोगिता करवाई।

 

इस मौके पर ए पी अमोली, सतेश्वर प्रसाद अमोली, सुरेंद्र अमोली भाष्कर अमोली, विजय अमोली, दायशंकर अमोली, राहुल अमोली, रतन अमोली, प्रदीप अमोली, कैलाश अमोली, राकेश अमोली,सुशील अमोली, अनिल अमोली, शांति अमोली बिंजोला, रामेश्वरी अमोली, पुष्पा अमोली, कंचन अमोली आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *