उत्तराखंड

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का गृह क्षेत्र यमकेश्वर का भ्रमण

Spread the love

 

देहरादून : बीकेटीसी अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर का भ्रमण दिनांक 24 मई 2025 को करेंगे। यह जानकारी उनके विभागीय कार्यालय से जारी की गई हैं, तय प्रोटोकॉल के अनुसार वह अपने पैतृक गाँव खोबरा में कुल देवता का पूजन करेंगे। उसके बाद कस्याली, भृगुखाल, कांडी, पंचूर, शीला दयाकाटल, देवराना, धारकोट, किमसार, गंगा भोगपुर तल्ला एवं मल्ला में जनता से जन संवाद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की स्थानीय जनता की समस्याओ को उचित माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।