सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराया सवारी से भरा वाहन, द्वारीखाल के कलौंड़ी निवासी चालक की मौत
कोटद्वार। रुड़की से कोटद्वार आ रहा एक ईको वाहन संख्या (UK 15TA 1322) हल्दुखाता के मिलन चौक पर सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन से टकरा गया। इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए 108 से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गनीमत रहा कि ईको वाहन में सवार अन्य लोग सुरक्षित बच गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से किनारे कर यातायात को सुचारू किया।
वही डॉक्टर महिमा निर्मित ने बताया कि भाबर क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुवा है जिसमें चालक विनोद नेगी उम्र 43 निवासी कलोडी गांव द्वारीखाल की मौत हो गयी है, साथ ही वाहन में सवार एक अन्य भी घायल है, जबकि 7 लोग सुरक्षित हैं। वहान में कुल चालक सहित नौ लोग सवार थे।