यमकेश्वर :चौहान कप सीरीज 03 नीलकंठ टीम बनी विजेता, स्थानीय टीम जामल क़ो 06 विकेट से हराया
यमकेश्वर : यमकेश्वर के जामल युवा समिति द्वारा अपने पूर्वज एवं शिक्षा के यमकेश्वर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्व सोहनसिंह चौहान कि स्मृति में हर साल क्रिकेट कप का आयोजन किया जाता हैँ। इस बार 16 जनवरी 2023 से इस कप का आयोजन जामल गाँव के सर्वोदय स्टेडियम बगरा में किया गया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय 38 टीमों ने भाग लिया। आज के फाइनल मैच का उदघाटन जेष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट ने किया। आज के मुख्य अतिथि रूचि कैंतुरा ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान रहे, जिन्होंने विजेता टीम क़ो ट्राफी प्रदान की। चौहान स्मृति कप कि विजेता टीम नीलकंठ और उपविजेता जामल टीम रही।
आयोजन करने वाले युवा समिति जामल से जुड़े सदस्य दिगम्बर सिंह चौहान ने बताया कि आज खेले गये फाईनल मुकाबले में जामल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जामल की खराब शुरूआत रही और 35 रन पर आधी टीम पवैलियन लोट गयी।
19.3 ओवरों में पुरी टीम 78/10 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में नीलकंठ- 11 ने 13.3 ओवरों में 79/4 रन बनाकर 6 विकेट से शानदार मैच जीतकर सीजन-03 की विजेता टीम बनी और जामल उपविजेता रही।
नीलकंठ- 11 से मोहित 41 रन बनाकर नाट आउट रहे जिनके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
चौहान कप सीजन 03 में
मैन ऑफ द सीरीज #रस्टी ( महादेव- 11 )
ट्राफी +5100/ रुपये
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – मोहित (नीलकंठ- 11)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – राम सिंह चौहान (नीलकंठ- 11)
सर्वश्रेष्ठ फिल्डर – तरूण (जामल)
विजेता – नीलकंठ- 11
ट्राफी + 51000 / रूपये
उपविजेता- जामल
ट्राफी + 21000 रूपये