डांडामंडल किमसार पंचवटी से हुआ सीता हरण, राम लक्ष्मण निकले सीता कि खोज में

डांडामंडल किमसार पंचवटी से हुआ सीता हरण, राम लक्ष्मण निकले सीता कि खोज में
Spread the love

यमकेश्वर : यमकेश्वर के डांडामंडल में होने वाली रामलीला में मंचन में छठवे दिन अत्रि मुनि अनुसूया आश्रम का मंचन, दण्डकारयँण वन, पंचवटी में सूर्पनखा नाक कान कटना , खरदूषण दरबार, खरदूषण वध, रावण दरबार, मारीच रावण संवाद, मारीच का मायावी रूप, लक्ष्मण सीता संवाद, उसके बाद सीता हरण का मंचन किया गया।

क्षेत्र के रामलीला मंचन को देखने के लिए दर्शक काफ़ी दूर गाँव से आये हुए रामलीला का आनंद लिया। राम का किरदार यतीश नेगी, लक्ष्मण का किरदार संदीप बिष्ट ग्राम प्रधान किमसार, सीता का किरदार अरुण कंडवाल, रावण का किरदार का मंचन वीरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। मंच संचालन अनूप बडोला के द्वारा किया गया। निदेशन गजेंद्र राणा द्वारा किया हैं रहा है। हारमोनियम पर संगीत गुणानन्द कंडवाल उनकी टीम द्वारा दिया जा रहा है।

राम लीला देखने आये मल्ला बनास के प्रधान बचन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस तरह कि रामलीला का मंचन होने से नई पीढ़ी को विरासत को सौपी जाती है, क्षेत्र में इस तरह के रामलीला का आयोजन होने चाहिए। रामलीला कमेटी से जुड़े वेदप्रकाश कंडवाल आदि ने बताया कि लगभग 12 साल बाद किमसार में आयोजन किया गया, किमसार गाँव कि रामलीला पहले से हीं क्षेत्र में काफ़ी प्रसिद्ध रही है। उन्होने कहा कि सभी पात्रों द्वारा अच्छा अभिनय किया जा रहा है।


आज कि राम लीला में चन्दन सिंह बिष्ट, धर्मवीर पासी,सुधीर अमोली, देवेंद्र नेगी, यशवंत चौहान, संजीव खत्री, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, संगीता देवी, सुभाष शुक्ला सुनील नेगी, विकास कपरुवान आदि गणमान्य उपस्तिथत रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *