देहरादून बार एसोसिएशन के नवी बार मनमोहन कंडवाल बने अध्यक्ष अनिल शर्मा पांचवीं बार बने सचिव

देहरादून बार एसोसिएशन के नवी बार मनमोहन कंडवाल बने अध्यक्ष अनिल शर्मा पांचवीं बार बने सचिव
Spread the love

देहरादून: बार एसोसिएशन चुनाव में एडवोकेट मनमोहन कंडवाल अध्यक्ष और अधिवक्ता अनिल शर्मा सचिव चुने गए हैं इन दोनों की जोड़ी लगातार 5 वी बार ब बरकरार रही वही मनमोहन कंडवाल 9 वी बार अध्यक्ष चुने गए।
मंगलवार सुबह 9:00 बजे चुनाव अधिकारी एलबी गुरंग की देखरेख में देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ । करीब 2 साल बाद हुए चुनाव में 11 पदों के लिए 46 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे इनके लिए करीब 3100 मतदाताओं को मतदान करना था। सुबह 9:00 बजे से श्याम 4:30 बजे तक वोटिंग हुई, जिसमें 2178 अधिवक्ता मतदाताओं ने मतदान किया वह इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला ।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए मनमोहन कंडवाल रंजन सोलंकी और आलोक घिल्डियाल मैदान में थे जिसमें मनमोहन कंडवाल ने लगातार पांचवी बार बाजी मारी। मनमोहन कंडवाल को 1264 मत मिले वही सचिव पद पर अनिल शर्मा लगातार जीतते आ रहे हैं इस बार शर्मा को 1178 और दूसरे नंबर पर रहे अधिवक्ता प्रकाश की पाल को 649 मत प्राप्त हुए । शाम करीब 5:00 बजे मतगणना की शुरुआत हुई देर रात तक परिणाम जारी हुए। अध्यक्ष और सचिव की जोड़ी साथ मिलकर बार एसोसिएशन के लिये कार्य कर रहे है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *