देहरादून पूर्व बार अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने सोशल मीडिया पर पहाड़ी समुदाय के विषय में अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में की रिपोर्ट दर्ज
देहरादून : पहाड़ी समुदाय के विषय में अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपमाजनक टिप्पणी की हैँ जिससे पहाड़ी समुदाय में नाराजगी हैँ। कई संगठनों ने इसका विरोध जताया हैँ, और रोष व्यक्त किया है। इस सम्बन्ध में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने नेहरू कालोनी थाना में रिपोर्ट दर्ज की हैँ।
उन्होने कहा की एक व्यक्ति के द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से पहाड़ी समुदाय के विषय में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है जिससे आप जनमानस में रोष व्यास हो रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा जानबूझकर प्रदेश में असौहार्द का माहौल बनाने व लोक प्रशांति में विघ्न डालने की नीयत से इस प्रकार की टिप्पणी की जा रही है जिससे प्रदेश में शांति व्यवस्था खराब होने के साथ ही उक्त टिप्पणी से समाज में हमारी छवि धूमिल की जा रही है और उक्त टिप्पणी से प्रार्थी को बहुत आघात पहुंचा है। इस मामले में नेहरू कालोनी एसएचओ लोकेन्द्र बहुगुणा ने बताया की फेसबुक पेज के स्क्रीन शार्ट उपलब्ध कराये गये हैँ, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।