ऊखीमठ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नवजात कन्याओं का मनाया जन्मोत्सव, देवेश्वरी कुंवर
उखीमठ : बाल विकास परियोजना ऊखीमठ में परियोजना अधिकारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत पांच नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत के तहत कन्या विद्यालय ऊखीमठ में किशोरी बालिकाओं और समस्त स्टाफ सहित शपथ बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ ली गयी। परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने बताया कि बाल अपराधों की रोकथाम हेतु सभी जागरुक व्यक्तियों का आगे आना जरूरी है, उन्होने बताया कि स्वस्थ देश के निर्माण के लिये स्वस्थ कन्या का जन्म लेना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक प्रवेंद्र सिंह, नीलम जमलोकी , प्रधानाचार्य संतोष और सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।