सीएम संग विदेश दौरे पर जायेंगे डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून। उत्तराखंड में निवेश के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी विदेश दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री राज्य में निवेश के लिए लंदन से लेकर दिल्ली में रोड शो कर चुके है। राज्य में निवेश के लक्ष्य को पूरा करती सरकार अभी तक शुरुवाती समय में अच्छा प्रयास कर चुकी है। उत्साह से उत्तराखंड निवेश होने से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। उत्तराखंड में निवेश से राज्य सरकार एक नई तस्वीर को बदलती हुई देखी जा रही है, ऐसे में उम्मीद है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से उत्तराखंड को विकास के नए कलेवर को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
युवाओं की उम्मीद पर खरे उतर रहे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर मोर्चे पर डटकर विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। और यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाऊं दौरे पर यहां के तीर्थटन को मजबूती देने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास कार्यों को लेकर पीठ थपथपा चुके हैं।