आदर्श विद्यालय गंगा भोगपुर में आयोजित की गई अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल
यमकेश्वर : राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर में एक दिवसीय अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विद्यालय के गणित अध्यापक डा अतुल बमराडा ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा की प्रारंभिक जिम्मेदारी अध्यापकों की है जिसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से जागरूक भी किया जाता है। इसी क्रम में अग्नि सुरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिससे कि इस प्रकार की घटनाओं के होने पर पूर्व तैयारी का जायजा लिया जा सके। इसके लिए अल्ट्रा सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के टेक्निकल एक्सपर्ट महेश रावत को विद्यालय में एक डिमॉन्सट्रेशन के लिए आमंत्रित किया गया था। कक्षा 5 के बच्चों, भोजन माताओं, व सभी अध्यापकों ने इस मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया एवं फायर एक्सटिंग्विशर के आपातकालीन प्रयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पोखरियाल, आशा बिष्ट, धनेश्वरी रतूड़ी, मीना देवी, एवं प्रिंसी मलिक उपस्थित रही।