गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र यमकेश्वर विधानसभा का भ्रमण, जनता ने की आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मॉग
यमकेश्वरः गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कल दिनांक 14 सितम्बर 2023 को यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विगत 08 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 तक लगातार हो रही बारिश के कारण काफी क्षति हुई है, जिसमें सड़के पुल, सम्पर्क मार्ग पेयजल लाइनें, कृषि भूमि को सर्वाधिक नुकसान पहुॅचा है। कई जगह भूस्खलन और भू धसांव होने के कारण गॉव खतरे की जद में आ गये हैं, जिस कारण प्रभावित गॉवों के द्वारा विस्थापन की मॉग की जा रही है। कई जगहों का प्रशासन द्वारा भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया जा चुका है।
स्ांसद प्रतिनिधि चण्डी प्रसाद कुकरेती ने बताया कि सांसद तीरथ सिंह रावत ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया जिसमें 13 सितम्बर को न्याय पंचायत क्षेत्र दूणी माण्डई के ऐहसान नगर में जनसम्पर्क करते हुए मालनघाटी दैवीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्राम सौड़-अमोला, ग्राम जुड्डा, चर-सौटिंयालधार- रौडियाल, गुलासुगाड़-जहड़ जमरखेत में जनसम्पर्क करते हुए सर्वाधिक आपदा प्रभावित क्षेत्र चूना महेड़ा, में रात्रि चौपाल एवं विश्राम किया
वहीं 14 सितम्बर 2023 को न्याय पंचायत सिमलना की चूना महेड़ा घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पौखाल बाजार दिउला, नालीखाल कस्याली, भृगखाल काण्डी-ठांगर विथ्याणी, भड़ेत- अमोला -पोखरी तुनखाल नौंगॉव उ्डडा सिलसारी तिमली अकरा-बुकण्डी में सम्पर्क किया। उन्होंने मौके पर ही चौपाल लगाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित क्षतिग्रस्त संपतियों को यथाशीघ्र दुरस्त करते हुए निराकरण करने हेतु कहा। जिला पंचायत सदस्य गुमाल गॉव विनोद डबराल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। वहीं बुकण्डी गॉव के लोगों ने स्थानीय सांसद के सामने क्षेत्रीय समस्याओं को रखते हुए मॉग की है कि ताल-त्याडो घाटी हेतु ऑलवेदर सड़क मार्ग का निर्माण किया जाय ताकि बरसात के समय लोगों को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। स्थानीय निवासियों द्वारा पूरे यमकेश्वर क्षेत्र को आपदा घोषित करते हुए पुनः विकास कार्यां को करने की मॉग की है।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, रमेश गौड़, राजाराम डोबरियाल, अनिल रावत, नीरज कुकरेती, यशपाल असवाल, मनोज बडोला राजेश जोशी सत्यपाल रावत आदि उपस्थित रहे।