दल- दल को किस तरह पार कर रास्ता तय कर रहे उत्तराखण्ड के निवासी, देखें वीडियो

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
आज सात जिलों में स्कूल बंद
कोटद्वार। उत्तराखण्ड में जारी बरसात ने प्रदेश की सूरत ही बिगाड़ दी। सड़कें, पुल समेत कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पौड़ी राजमार्ग में दुगड्डा के करीब सड़क दलदल में तब्दील हो गयी है। यातायात दो दिन से बाधित है। लेकिन स्थानीय लोग घुटनों पर बैठकर किसी तरह दल दल को पार कर रहे।
Video Player