पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच अधिकारी (आईओ) को बुलाया चंडीगढ़, अब तक हुई कार्रवाई का रखा जाएगा ब्योरा

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच अधिकारी (आईओ) को बुलाया चंडीगढ़, अब तक हुई कार्रवाई का रखा जाएगा ब्योरा
Spread the love

हिमाचल प्रदेश। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच अधिकारी (आईओ) को चंडीगढ़ बुलाया है। जांच अफसर मंगलवार को चंडीगढ़ में सीबीआई अफसरों के सामने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा रख सकते हैं। पेपर लीक मामले में पुलिस और सीआईडी की दो एफआईआर को आधार बनाकर सीबीआई ने छह माह बाद चंडीगढ़ में दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इनमें पांच आरोपियों को नामजद किया गया है। इन्हीं पांचों को पुलिस ने भी आरोपी बनाया है।

दोनों एफआईआर की जांच का जिम्मा सीबीआई ने डीएसपी रैंक के दो अफसरों को सौंपा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की ओर से जांच के लिए पत्र लिखने के बाद सीबीआई के अफसर दो बार हिमाचल आ चुुके हैं। सीबीआई इस मामले में रिकॉर्ड जुटा रही है। कुछेक दस्तावेज पहुंच गए हैं जबकि सीआईडी से भी रिकॉर्ड मांगा गया है। पूरे रिकॉर्ड को खंगालने के बाद शिमला में तीसरी एफआईआर दर्ज हो सकती है। इस मामले में अब तक 253 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रदेश सरकार ने बीते 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के 1,334 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 69,405 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम 5 अप्रैल को  घोषित हुआ था। पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद 6 मई को पुलिस ने कांगड़ा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *