स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस का आयोजन
देहरादून : स्टेट कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस का आयोजन दून मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम देहरादून में. आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री के द्वारा दीप प्रजवलन से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धन सिँह रावत ने रजिस्ट्रार नर्सेज उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल एवं प्राचार्य ने स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कि बेबसाईट का अनावरण किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस कि शुभकामनाये देते हुए कहा कि मानवता कि सेवा और नर्सेज स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। डॉक्टर की योजना को धरातल पर उतारने का काम, मरीज को मानसिक संबल देने का काम, रात-दिन चौकसी और सेवा का काम — ये सब आप निभाते हैं। आपके बिना किसी भी अस्पताल, क्लिनिक या स्वास्थ्य केंद्र की कल्पना अधूरी है। सरकार के द्वारा राज्य कि बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं कों दृष्टि गत रखते हुए प्रदेश भर में 3000 नए नर्सिंग ऑफिसर कि भर्ती की हैँ। देश वर्तमान में जिस तरह युद्ध के हालात हैँ उसको देखते हुए हम सबकों सेवा के लिए तत्पर रहना हैँ।
वहीँ मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि कोविड के दौरान नर्सिंग स्टाफ के द्वारा जन सेवा कि गई वह सभी जानते हैँ, आज देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नर्सिंग स्टाफ कि बहुत आवश्यकता हैँ।
A
डॉ मनीषा ध्यानी रजिस्ट्रार नर्सेज उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल एवं प्राचार्य ने स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने कहा संस्थान कि प्रगति रिपोर्ट रखते हुए कहा कि संस्थान से अभी तक पास आउट होने वाले सभी छात्रों को शत प्रतिशत रोजगार मिला हैँ। उन्होने कहा कि स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आधुनिक नए नर्सिंग प्रयोगशाला भवन तैयार हो गया हैँ, साथ ही संस्थान में नए पाठ्यक्रम एन पीएम का संचालन जल्दी किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन दीपिका शर्मा, और प्रोविका डेविड ने किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा रविंद्र बिष्ट, प्राचार्य, गीता जैन दून मेडिकल कॉलेज, एन एस बिष्ट उप चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल, चम्पा दयाल प्रधानाचार्य स्टेट स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, राजकुमार श्रीवास्तव, लिटिल ट्रेसा, मयंक कुमार, बिजया मोहंता शमा सेन,सरला सिँह ज्योति तिवारी, एकता उपाध्याय, एकता रतूड़ी, गरिमा, अल्का चौहान, अंजलि सेमवाल, दीपमाला, अखिलेश काला, दीपक बर्त्वाल, वंदना ठाकुर, रश्मि सकलानी, सविता चौहान, पूनम पुरोहित अनीता पुरोहित, उषा रावत, वंदना रावत, सत्यरूपा, अपराजिता, उमा पोडवाल अनूप, सुनील नेगी, हरीश ममगाई, शैलेश सेमवाल, आशीष चमोली, सुरेन्द्र प्रसाद, उम्मेद बिष्ट सदस्य उपस्थित रहे।