बीरोंखाल ब्लॉक मुख्यालय में मेंरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने किया प्रतिभाग
पौड़ीः आजादी के अमृत महोत्सव पर बीरोंखाल ब्लॉक मुख्यालय में शहीदों के सम्मान में बीरोंखाल बाजार से ब्लॉक मुख्यालय तक स्थानीय महिला मंगलदलों एवं स्कूली छात्रांं द्वारा कलश यात्रा निकालकर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी।
बीरोंखाल खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल के नेतृत्व में हुई कलश यात्रा में क्षेत्र की बड़ी संख्या में पहॅुची महिला मंगलदलों, स्कूली छात्रों एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों के सम्मान में देशभक्ति के नारे लगा कर याद किया गया। वीडीओ जयपाल सिंह पयाल ने बताया कि ब्लॉक के 35 गॉवों के शहीदों की ऑगन की मिट्टी एवं 97 ग्राम सभाओं के पूर्व सैनिकों के गॉव की मिट्टी लाकर बीरोंखाल ब्लॉक में रखी गयी है। उन्होंने बताया कि इस मिट्टी को जिला स्तर के माध्यम से दिल्ली अक्षरधाम अमृत वाटिका में रखी गयी।
इस अवसर पर प्रमुख राजेश कंडारी वीईओ, पीआरडी महेश राठौर, यशवंत बिष्ट राजे सिंह, नागेन्द्र सिंह, रिटा0 कर्नल यशपाल नेगी, जगमोहन सिंह मवबर सिंह गुसाई समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।