यमकेश्वर क्षेत्र डांडामंडल के मल्ला बनास ग्राम सभा का सांसद आदर्श ग्राम सभा के लिए चयन

यमकेश्वर क्षेत्र डांडामंडल के मल्ला बनास ग्राम सभा का सांसद आदर्श ग्राम सभा के लिए चयन
Spread the love

यमकेश्वरः यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डाण्डामण्डल स्थित मल्ला बनास ग्राम सभा का चयन सांसद आदर्श ग्राम सभा के लिए चयन हुआ है। कार्यालय ग्राम्य विकास जिला अभिकरण पौड़ी गढवाल के द्वारा जारी पत्र में सभी विभागों को पत्र जारी करते हुए लिखा है कि सांसद ग्राम योजना के तहत सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा यमकेश्वर की ग्राम पंचायत मल्ला बणास का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत मल्ला बनास को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मेंं विकसित करने एवं इसके लिए ग्राम सभा की आवश्यकतानुसार विभागीय बजट के अधार पर ग्राम विकास कार्य योजना शासन को भेजने की अनुशंसा की गई है। साथ ही विकास कार्यां से जुड़े सभी 34 विभागों से कहा गया है कि वह ग्राम सभा का भ्रमण कर ग्राम सभा के विकास के लिए योजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है।

   

            मल्ला बनास के ग्राम प्रधान बचन सिंह बिष्ट का कहना है कि हमारी ग्राम सभा के लिए यह एक अच्छा अवसर है, साथ ही उन्होनें बताया कि सांसद आदर्श ग्राम सभा के चयन होने से गॉव के अन्य विकास कार्यों को एक नई राह मिलेगी। बता दें कि मल्ला बनास के गा्रम प्रधान बचन सिंह बिष्ट यमकेश्वर ग्राम प्रधान संगठन के सचिव एवं प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष हैं। चार बार ग्राम सभा के प्रधान निर्वाचित हुए हैं, उनकी ग्राम सभा में तीन राजस्व ग्राम है। सासंद आदर्श ग्राम सभा के लिए भेजे गये विभिन्न प्रस्तावांं की अनुमानित लागत लगभग चार करोड़ रूपये हैं। बता दें कि डांडामण्डल क्षेत्र की सबसे ज्यादा विकास करने वाली ग्राम सभा मल्ला बनास है। प्रधान बचन बिष्ट ने बताया कि हमारा प्रयास अपनी ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम सभा बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि अपने गॉव के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को जुटा कर रोजगार व अन्य सुविधायें उपल्बध कराने का भी है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *