राज्य कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर

राज्य कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई आज कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। जिसमें कई बड़े फैसलों पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगाई है।

कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर

मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी फैसलों की जानकारी

कैबिनेट बैठक में करीब 30 फैसलों पर हुई चर्चा

ऊर्जा विभाग में 2008 में केंद्र सरकार के द्वारा जल विद्युत नीति लायी गयी थी ।

उसे आज तक लागू नहीं किया गया था जिसे आज कैबिनेट बैठक में लागू किया गया।

12 प्रतिशत बिजली की बजाय अब 13 प्रतिशत बिजली जल विधुत परियोजनाओं से।

1% जो अतरिक्त बिजली सरकार को मिलेगी उस पैसे से जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगो को दिया जाएगा।

वित्त विभाग में कई अधिकारियों के अधिकार को बढ़ाया गया है।

मसूरी क्षेत्र को पूरा एक तहसील बनाये जाने की मंजूरी पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत नई नियमावली को दी गई मंजूरी ।

मसूरी क्षेत्र को पूरा एक तहसील बनाये जाने की मंजूरी पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत नई नियमावली को दी गई मंजूरी ।

नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में एडमिशन के लिए 1 अप्रैल को 6 वर्ष होने पर मुहर ।

लघु सिचाई विभाग में नियमावली में संशोधन अब 85 प्रतिशत सीधी भर्ती होगी।

आयुष विभाग में फील्ड और मुख्यालय के लिपिक संवर्ग के कर्मियों को विलय कर दिए गए।

पुलिस दूरसंचार विभाग में नियमवली में हुआ संशोधन 8700 ग्रेड पे के 2 नए पद स्वीकृत

PPS संवर्ग में की नियमावली में बदलाव हुआ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर में दी गई जमीन अ जिला विकास प्राधिकरण को मिलेगी पहले आवास विभाग को दी गई थी

MSME नई policy में अब उत्तराखंड को केवल 4 श्रेणियों में बांटा जा पहाड़ो में सब्सिडी ज्यादा बढ़ाई गई मैदान में कम होगी सब्सिडी यानि पहाड़ में उद्योग लगाने से होगा फायदा ।

कौशल विकास में कर्नाटक मॉडल का अनुसरण होगा टाटा समेत अन्य कम्पनियो द्वारा 13 ITI संस्थानों को अडॉप्ट करेगा मॉर्डन ITI बनाया जाएगा।

ITBP को जमीन देने के फैसले को खैरी मानसिंह में देने पर अगली कैबिनेट में होगा फैसला।

हरिद्वार और ऋषिकेश शहर के पुनर्विकास का मास्टर प्लान बनाया जाएगा, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी बनाई गई।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *