गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से उदयपुर मंडल के नई दिल्ली के पदाधिकारीयों ने की शिष्टाचार भेंट
दिल्ली 28 अगस्त 2024 को उदयपुर मण्डल (गढ़वाल) दिल्ली पंजीकृत. सामाजिक संस्था (स्थापित सन् 1968). द्वारा प्रतिनिधि मण्डल गढ़वाल के नव निर्वाचित माननीय सांसद अनिल बलूनी से बीजेपी मुख्यालय दिल्ली में मिले । संस्था के माननीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद जोशी के नेतृत्व में मनोहर लाल शर्मा, महासचिव सत्येन्द्र असवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश ग्वाड़ी कार्यकारिणी सदस्य बड़ोला आदि ने निर्वाचित सांसद अनिल बलूनी को शुभकामनायें दी।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को संस्था के बारे में जानकारी देते हुये ज्ञापन दिया गया कि संस्थागत गढ़वाल सांसद उदयपुर मंडल में पूर्ववत संरक्षक पदेन है। सतेंद्र असवाल द्वारा बडोली ग्रामसभा की पेयजल आपूर्ति पर सांसद को अवगत कराया, चंद्र प्रकाश ग्वाड़ी द्वारा मौन गांव की समस्या, मनोहर लाल शर्मा द्वारा पैयाऺ गांव की सड़क समस्या से अवगत कराया गया। सांसद अनिल बलूनी द्वारा तत्काल सहयोग कुछ कार्यवाही सीधे जिलाधिकारी को भेज दी गई।