इण्टर कॉलेज किमसार के प्रबन्ध कार्य कारिणी समिति का पदभार ग्रहण समारोह आयोजन
डाण्डामण्डल क्षेत्र के जनता इण्टर कॉलेज किमसार की नव निर्वाचित प्रबन्ध कार्य कारिणी समिति का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पदों का पदभार लेते हुए इण्टर कॉलेज किमसार के प्रगति हेतु अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। अध्यक्ष पद पर विजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष जगदीश रावत, प्रबन्धक श्यामलाल कुकरेती, उप प्रबन्धक सोहन गिरी, कोषाध्यक्ष, हर्षवर्धन कण्डवाल, सदस्यों में भूपेन्द्र कण्डवाल, सदस्य राजेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह, रूपेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह ने पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोजनी कैन्तुरा पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी, ने कहा कि विद्यालय में जहॉ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है, उसके बावजूद भी शिक्षक अल्प मानदेय में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य करवा रहे हैं, जिससे विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहता है, वहीं विशिष्ट अतिथि रूचि कैन्तुरा, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा ने कहा कि नई प्रबन्ध कार्यकारणी को हटकर प्रयास करने होंगे जिसके लिए वह भी अपना पूर्ण सहयोग करेंगी। वही कार्यकारणी के सचिव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य, धर्मवीर सिंह पासी, ने सभी नव नियुक्त कार्यकारणी का स्वागत करते हुए कहा कि नई कार्यकारणी विद्यालय के उत्थान के लिए कार्य करेगी ऐसा पूर्ण विश्वास है।
वहीं शशीधर अमोली ने कहा कि विद्यालय के उत्थान के लिए सभी पूर्व छात्र अपने स्तर से प्रयास करेगेंं और विद्यालय हित में नई प्रबन्धक कार्य कारिणी को सहयोग करेगी। नव नियुक्त प्रबन्धक श्यामलाल कुकरेती ने कहा कि सभी के सहयोग से विद्यालय के उत्थान के लिए हम पूर्ण मनोयोग से कार्य करेगें, उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए शुल्क की व्यवस्था की जायेगी ताकि अभिभावकों पर व्यय भार ना पड़े, साथ ही उन्होंने विद्यालय की चहारदीवारी, पीटीए अध्यापकों के मानदेय बढ़ाने एवं छत पर रैंलिग के कार्य को करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अनूप बडोला सहायक अध्यापक ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मल्ला बनास एवं वर्तमान प्रशासक बचन बिष्ट, गुलाब सिंह पंवार, राकेश कण्डवाल, आशीष अमोली, सोहन सिंह नेगी, मुकेश डेवरानी एवं समस्त विद्यालयी स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।