उपनिरीक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से शुरु
9. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त कर लें तथा नियत समय पर शारीरिक परीक्षण केंद्र पर उपस्थित हो जाएं।
10. अभ्यर्थी को भविष्य में पत्राचार के लिए प्रवेश पत्र सुरक्षित रखना चाहिए।
11. परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के साथ तलाशी और सत्यापन किया जाएगा।
12. अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट करना है कि दौड़ प्रारंभ हो जाने पर वर्षा या अन्य किसी कारण से उसे रोका नहीं जाएगा।
13. शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रारंभ में शारीरिक नाप-जोख का परीक्षण किया जाएगा और उसमें सफल होने पर ही अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी।
14. अभ्यर्थी यह जांच लें कि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, किसी भी बीमारी या अन्य कारण से कोई चिकित्सकीय कठिनाई या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा।
15. शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु घोषणा पत्र भी साथ लाएं कि वे इस परीक्षा के लिए अपने आप को स्वस्थ समझते हैं और परीक्षण के दौरान यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई आएगी तो इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं लेंगे।
16. कृपया तैयारी के साथ व सभी प्रपत्रों के साथ शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
17. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में श्रेणी/उपश्रेणी/जाति/छूट संबंधी इत्यादि का दावा नहीं किया है तथा परीक्षा केंद्र में उक्त से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को उक्त से संबंधित लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
18. ऐसे अभ्यर्थी जिनके दस्तावेज Digilocker में हो, वे उन प्रमाण पत्रों की छायाप्रति भी उपलब्ध कराएंगे।
19. अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य लाएं।
इस अवसर पर उपसेनानायक एसडीआरएफ, विजेंद्र दत्त डोभाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक प्रशिक्षण प्रमोद रावत, निरीक्षक कवींद्र सजवान एवं सूबेदार मेजर जयपाल राणा इत्यादि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।