कोटद्वार में युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीती 24 सितंबर को युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आवास में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी थी। 24 सितंबर को उमरावनगर निवासी मानसी देवरानी (19) ने घर पर फांसी लगा दी। मामले में मृतका मानसी की माता रोशनी देवी ने पुलिस में तहरीर दी, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की वाट्सएप चैट पढ़ी, जिससे उन्हें महसूस हुआ कि उनकी पुत्री को ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।
देहरादून युवती के साथ पढ़ रहा था आरोपित
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच में जुटे पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में जनपद टिहरी की पट्टी नगुण के अंतर्गत ग्राम मजकोट निवासी रोहित सेमवाल को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि रोहित देहरादून में मानसी के साथ पढ़ता था व लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। बताया कि रोहित के उत्पीड़न से तंग आकर मानसी ने आत्महत्या कर दी।
पौड़ी: पौड़ी तहसील क्षेत्र के एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में नाबालिग की मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया कि तहसील क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची क्षेत्र के ही बाजार की एक दुकान में रबर, पेंसिल खरीदने गई थी।
नाबालिग ने मां को बताई आपबीती
आरोप है कि यहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की। घर जाकर नाबालिग ने आपबीती मां को बताई। जिसे सुनकर माता पिता हतप्रभ रह गए। नाबालिग की मां ने इस मामले में तहरीर राजस्व पुलिस को दी। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक दीपक बेलवाल के मुताबिक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में आरोपित दुकानदार के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण के लिए पत्र भे दिया गया है।