संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम
Spread the love

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। इस दौरान सभी ने उनके जीवन को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। उधर इस मौके पर संस्थान द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 रक्तदाताओं ने लोगों का अमूल्य जीवन बचाने के लिए महादान किया। शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एम्स के मिनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की अगुवाई में फेकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों, अधिकारियों व कार्मिकों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपने संपूर्ण जीवन को सामाजिक उत्थान के लिए होम कर दिया। ऐसे महापुरुषों से नई पीढ़ी को संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम को डॉ. संतोष कुमार व डॉ. रविकांत ने भी संबोधित किया। बाबा साहेब की जयंती पर एम्स संस्थान द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें संस्थान के कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व स्वैच्छिक रक्तदान कर अमूल्य जीवन के संरक्षण के लिए महादान किया। इस दौरान सभी लोगों ने समय समय पर स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प लिया। इस दौरान 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. गिरीश सिंधवानी, डा,मुकेश बैरवा, डॉ. पूर्वी कुलश्रेष्ठ, कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रिंसिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, एसई ले.कर्नल राजेश जुयाल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी सहित अनेक संकाय गण, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *