उत्तराखंड

सिंगठाली पुल निर्माण के संबंध में गढ़वाल हितैषिणी सभा के पदाधिकारियों ने सांसद अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

बहुचर्चित सिंगठाली पुल के यथाशीध्र निर्माण के लिए दिल्ली में स्थित गढ़वाल हितैषिणी सभा के पदाधिकारियों महासचिव पवन मैठाणी के नेतृत्व में गढवाल सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन दिया। नौडखाल- नॉद, झैड़ सिंगठाली पुल तक अधूरे पड़े सड़क मार्ग को पूरा कराने एवं झैड़ गॉव में पेयजल लाईन के मरम्मत करवाने के संबंध में भी अवगत कराया और मॉग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बड़ी समस्या हो रही है, इस कारण झैड़ गॉव से लोग पूरी तरह पलायन कर चुके हैं, जबकि ग्रामीण अपने गॉव में आना चाहते हैं, पेयजल की समस्या और सड़क नहीं होने के कारण इच्छुक प्रवासी अपने मूल गॉव नहीं जा पाते हैं।
गढ़वाल हितैषिणी सभा नई दिल्ली के महासचिव पवन मैठाणी ने कहा कि कई बार इस संबंध में हम पत्राचार कर चुके हैं, किंतु स्थिति जस की तस है। उन्होंनें गढवाल सांसद अनिल बलूनी से उक्त सिंगठाली पुल का निर्माण एवं नौड़खाल, झैड़ नांद अधूरे मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण एवं झैड़ की पेयजल समस्या का यथाशीघ्र कार्यवाही हेतु आग्रह किया।