उत्तराखंड

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का विजेता बना रा0इ0का0 दिउली

Spread the love

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का विजेता बना रा0इ0का0 दिउली

यमकेश्वर : जनपद पौड़ी गढ़वाल वर्ष 2024 की राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 का सुंदर व ज्ञानवर्धक आयोजन किया गया। इस विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। क्विज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री देवराज सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दीप प्रज्वलित कर क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा प्रतियोगिता के लिए निर्णायक नामित किये। विज्ञान प्रतियोगिता के ब्लॉक संयोजक तथा राजकीय इंटर कॉलेज दिउली के प्रधानाचार्य डॉ० नंदकिशोर गौड़ ने विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के सभी नियमों तथा विभिन्न चरणों में होने वाली क्विज प्रतियोगिता के संबंध में सभी निर्णायकों, मार्गदर्शक शिक्षकों तथा प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात प्रातः 9:30 बजे यमकेश्वर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से चयनित हो कर पंहुची, प्रत्येक टीम के तीन-तीन प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता की स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयनित चार टॉप स्कोरर टीमों के साथ मुख्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ड्रॉ से रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के आधार पर टीम “ए” के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी, टीम “बी” के रूप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलधारखाल, टीम “सी” के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज हीरा खाल तथा टीम “डी” के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज दिउली ने क्विज के स्टेज पर अपने अपने स्थान प्राप्त किये। इसके पश्चात सभी टीमों को सर्वप्रथम ऑब्जेक्टिव राउंड से गुजरना पड़ा दूसरे राउंड में सभी टीमों ने रैपिड फायर राउंड में प्रतिभाग किया तीसरे राउंड में एक्टेंपोर तथा चौथे व अंतिम राउंड में बर्जर राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा व चुनौतियों से होते हुए अंत में सभी राउंड के सम्मिलित अंकों को जोड़कर विजेता तथा उपविजेता टीमों का चयन किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज दिउली ने सर्वाधिक 92% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान , राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी ने 86% अंक़ों के साथ द्वितीय स्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज हीराख़ाल ने 62% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की विजेता टीम प्रथम स्थान प्राप्त राजकीय इंटर कॉलेज दिउ

उली को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया, जो जनपद में होने वाली क विज्ञान क्विज में यमकेश्वर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी। रा0इ0का0 दिउली की विजेता टीम में कु0 अंशिका, सुजल भंडारी तथा मीनाक्षी कैंतुरा प्रतिभागी थे,तथा इस टीम का नेतृत्व श्रीमती निशा काला मैडम ने किया। इस क्विज प्रतियोगिता का संचालन

 

ब्लॉक संयोजक डॉ० नंदकिशोर गौड़ तथा मार्गदर्शन शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती अनीता बौंठियाल, श्रीमती निशा काला, श्रीमती लता शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में मंच संचालन श्री आचार्य संतोष व्यास ने किया।* प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों तथा उनके साथ आए हुए मार्गदर्शन शिक्षकों के लिए जलपान तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था ब्लॉक संयोजक के द्वारा की गई थी। जिसका क्रियान्वयन श्रीमती सुनीता रावत मैडम ने किया । प्रतियोगिता स्थल में साज सज्जा तथा साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था श्री महेश्वर दास गुप्ता तथा विद्यालय के वॉलिंटियर्स की टीम ने किया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि श्री देवराज सिंह रावत ने सभी विजेता उपविजेता तथा रनर अप टीम को ट्रॉफी , मेडल , प्रमाण पत्र आदि तथा पुष्प कुछ देकर प्रोत्साहित तथा पुरस्कृत किया ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षकों तथा स्थल संयोजक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया, इस इस प्रतियोगिता में श्रीमती लता शर्मा , श्रीमती अनीता बौंठियम एवं श्री सूक्ष्मदर्शी सर ने की ने निर्णायक की भूमिका निभाई विजेता तथा उपविजेता टीम को सभी आगंतुकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *