यमकेश्वर में भारी बारिश से स़ड़कें क्षतिग्रस्त, विन्ध्यवासनी मंदिर के समीप दुकानदारों का समान बहा
यमकेश्वरः आज शांम को 3 बजे से लेकर 5 बजे तक यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बरसात होने के कारण स्थानीय नदियों में पानी आ गया। वहीं कई सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। यमकेश्वर में सते़ड़ी नदी, ताल नदी और हेंवल नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया। ताल नदी में पानी आने से विन्ध्यवासनी मंदिर के नीचे नदी आने से स्थानीय दुकानदारों का सामान बह गया। साथ मंदिर दर्शन के लिए आये दर्शनार्थी भी नदी में कुछ देर के लिए फंस गये। नदी के तेज बहाव में स्थानीय दुकानदार आनन्द सिंह रावत ध्यानपाल सुनील बिष्ट आशीष रावत आदि की दुकानों में काफी नुकसान हुआ है, बताया जा रहा है कि नदी में काफी सामान बहने की सूचना है।
वहीं कौड़िया ताल कण्डरह सड़क, जुलेड़ी त्याड़ो मार्ग और लक्ष्मणझूला- काण्डी मोटर मार्ग कही जगह पर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के कारण यमकेश्वर क्षेत्र में बारिश से नुकसान हुआ है। माह मई में बरसात जैसे हालात बन गये। सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान विन्ध्यवासनी के समीप दुकानदारों का होना बताया जा रहा है। बीन नदी में भी काफी पानी आने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा।