पोषण माह के गर्भवती धात्री व किशोरियों को किया जा रहा जागरूक।
रुद्रप्रयाग :महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग में जिलाकार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक चल रहे पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रो में ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व शिशुओं को स्वास्थ, व पोषण सम्बन्धी अनेक गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं। इसी के उखीमठ परियोजना के अन्तर्गत भीमचूला केन्द्र में, किशोरियों, महिलाओं व बच्चो को स्वास्थ व पोषण सम्बन्धी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें किशरियों की जांच की गयी व उनको स्टाफ नर्स पूनम गुप्तकाशी व जी एन एम रश्मि रावत द्वारा अनेक प्रकार के न्यूट्रीशियन को आहार में शामिल करने हेतु जागरूक किया गया,व पीरियड्स के दौरान होने वाले अनेक परिवर्तन व साफ सफाई हेतु सावधानी बरतने के विषय में अवगत कराया साथ ही महिलाओं व गर्भवती धात्ती माताओँ को उपासना सेमवाल द्वारा स्तन पान, टीकाकरण, वजन, संतुलित आहार, एवं कुपोषण के विषय में जागरूक कराया गया। इन्होने पोषण रंगोली बनाकर महिलाओं को मोटा अनाज को भोजन में सम्मिलत करने की जानकारियां महिलाओं को दी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊखीमठ देवेश्वरी कुंवर ने परियोजना में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में कहा कि परियोजना में गतिविधियां महिलाओं किशोरियों में सुपोषण हेतु चलाया जा रहा हैं जिससे आने वाले बच्चे स्वस्थ जन्म लें व मां भी स्वस्थ रहे।