सआईटी ने किया पेपर लीक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार

सआईटी ने किया पेपर लीक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार
Spread the love

हरिद्वार। पटवारी भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में शामिल दो और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र रटाए जाने के दौरान निगरानी की भूमिका अदा की थी। आरोपियों में एक पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल का सगा साढू तो दूसरा उसके भतीजे संजीव दुबे का सगा साला है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय कैंपस सभागार में पत्रकारों को जानकारी दी कि चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपी शिक्षक राजपाल एवं उसके भतीजे संजीव कुमार ने कई अहम जानकारी दी। बताया कि अभ्यर्थियों को बिहारीगढ़ सहारनपुर के रिजॉर्ट में जब प्रश्नपत्र की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था तो उनके साथ उनके दो रिश्तेदार भी थे। उन रिश्तेदारों को उन्होंने कुछ रकम देने की बात कही थी।

एसएसपी ने बताया कि राजपाल के सगे साढू दीपक कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम प्रहलादपुर खानपुर और उसके भतीजे संजीव दुबे के सगे साले सौरभ प्रजापति पुत्र हरद्वारी लाल निवासी पीठ बाजार सीएमआई हॉस्पिटल के सामने, ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक पेशे से चालक है, जबकि सौरभ लघु व्यापारी है। इन्होंने प्रश्नपत्र रटाने की निगरानी करने के साथ साथ उन्हें फिर बाद में नष्ट भी किया था। एसएसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में दस आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *