स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग में राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून: स्टेट कॉलज ऑफ नर्सिग देहरादून में राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चलाये जा रहे देवभूमि ड्रग्स मुक्त अभियान में सहभागिता करते हुए संस्थान में आज संकाय सदस्यों एवं अन्य कार्मिकों के द्वारा इस जागरूकता अभियान में बढचढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी पूजा गोदियाल, द्वारा कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए कहा कि हमें अपने परिवार एवं समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम युवाओं को नशे की प्रवृत्ति की ओर बढने से बचाने में अपना योगदान दे। वहीं प्रोविका डेविड एवं एकता रतूड़ी ने जागरूकता कार्यक्रम में नशे से होने वाली समस्याओं नशें या ड्रग्स आदि से कैसे बचा जाय आदि उपायों पर विस्तृत चर्चा की।
आज के कार्यक्रम में पंकज पंवार जानकी देवी, नीता बिष्ट, अर्चना नौटियाल, सुनीता ठाकुर, दीपाली मेहरोत्रा, नीलम, मंजू शाह, विनोद भट्ट, आशीष चमोली, आरती जुयाल, बचना देवी, लक्ष्मी देवी, मिथलेष, डौली, पूजा अंकित आदि कर्मचारी उपस्थित थे।