उत्तराखंड

भल लगद/फीलगुड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय समर कैम्प का सफल समापन

Spread the love

पौड़ी: भलु लगद/फीलगुड चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दि0 22 जून 2022 से प्रारंभ 05 दिवसीय समर कैम्प (ग्रीष्मकालीन शिविर) का संजय विश्वेश्वर निदेशक महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा, पौड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह के उपरांत सामूहिक नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ सफलता पूर्वक सपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिता देवी तथा अभिभावक उपस्थित रहे हैं।

ट्रस्ट के संस्थापक सुधीर सुंदरियाल ने बताया कि समर कैम्प की अवधारणा मूल रूप से छात्र छात्राओं को विद्यालय अवकाश के दिनों में भी शिक्षण अधिगम से जोड़े रखने, उनको उनकी पसंद की गतिविधियों में व्यस्त रखने, ऐंसी गतिविधियां जो उनके लिये नई हों और निकट भविष्य में उपयोगी हो, जिसमें वे स्वच्छंद आनंद की अनुभूति कर सकें… ऐंसे कैम्प सामान्यतः शहरी परिवेश के निजी संस्थान लगभग 500 रु0 प्रति गतिविधि की दर से आयोजित करते हैं। परंतु सरकारी विद्यालय वो भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र जहां मानवीय और भौतिक संसाधन जुटाना एक चुनौती है, ऐंसी परिस्थितियों में इस प्रकार के आयोजनों की कल्पना एवं सफलतापूर्वक संपादन करना एक अत्यंत सुखद अनुभूति का अहसास कराता है। इसके लिये प्रेरणा, साहस, त्याग, समर्पण की सकारात्मक मनोवृति के साथ कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, इन्ही सब अभिलक्षणों से लैस टीम रिंगवाड़ी और टीम फीलगुड ने निःशुल्क समर कैम्प के सफल आयोजन का सुखद अहसास करवाया।

कैम्प की शुरुवात पूर्व पंजीकरण से हुई, प्रथम दिवस में आसपास के लगभग 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, संख्या प्रतिदिन बढ़ती रही… और विद्यालय रिकॉर्ड में अंतिम दिवस तक 60 प्रतिभागी पंजीकृत हुए हैं… अंतिम दिवस में लगभग 15-20 प्रतिभागी (प्रमाण पत्रों की सीमित संख्या के कारण और केवल समापन में उपस्थिति के कारण) अपंजीकृत रहे हैं। प्रतिभागियों में रा0 हाई स्कूल रिंगवाड़ी, रा0 प्राथमिक विद्यालय रिंगवाड़ी, रा0 उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेथ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौगांवखाल, राजीव नवोदय, जवाहर नवोदय, रो0अ0स0शि0वि0म0 कोटद्वार, नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर, मोटाढाक, पब्लिक स्कूल बड़ेथ, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल गाजियाबाद के छात्र छात्रा सम्मिलित रहे हैं।

प्रथम दिवस को सादे उद्घाटन सत्र में आयोजक विद्यालय राजकीय हाई स्कूल रिंगवाड़ी के प्रधानाध्यापक राकेश पोखरियाल तथा सहयोगी संस्था *भलु लगद/फीलगुड* के संस्थापक श्री सुधीर सुन्द्रियाल ने कैम्प की कल्पना, अवधारणा, आवश्यकता एवं योजित गतिविधियों पर सामरिक दृष्टिपात करते हुये आयोजन की उत्साहवर्धक शुरुआत की।
निर्धारित दैनिक रूपरेखा के अनुसार सेल्फ डिफेंस, कम्युनिकेशन एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्किल, रीडिंग स्पीड, रीडिंग हैबिट, मिरर एक्टिविटी, ड्राइंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी कम्पटीशन, मिलिट्री रिक्रूटमेंट व स्वरोजगार, सिंगिंग डांसिंग, स्टोरी टेलिंग, म्यूजिक एंड प्लेइंग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, क्रिकेटिंग टिप्स सहित तमाम योजित गतिविधि विद्यालय में कार्यरत व आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा सम्पन्न करवाई गई।
गतिविधि संपादन में अशोक सुंदरियाल, सुनील कुमार कुण्डलिया, , निर्मला सुंदरियाल, गिरीश नौडियाल, पीडी शर्मा, वंदना बिष्ट, नरेश सुंदरियाल, संजय बुड़ाकोटी, कुलदीप सुंदरियाल, गिरधर सिंह रावत, हरीश चंद्र मुंडेपी,
भास्कर त्रिपाठी, अनु पंत, संजय बुड़ाकोटी, भगवान सिंह राणा, सहदेव सिंह, विमल किशोर बिडालिया, सीमा बलोदी, अभिलाष कौशिक, अनिल कुमार तथा फीलगुड के अनेक सदस्यों सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

फीलगुड (भलु लगद) संस्था के संस्थापक श्री सुधीर सुन्द्रियाल सहित समस्त सम्मानित सदस्यों व सहयोगियों के साथ अपने स्टाफ के सहयोगी कर्मचारियों एवं शिक्षक साथियों का जो ग्रीष्मावकाश त्याग कर छात्र केंद्रित आयोजन के सफल संपादन हेतु उपस्थित हुये हैं सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह आयोजन प्रतिभागी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये मील का पत्थर साबित होगा। परिवेश में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार अवश्य हुआ होगा, इसलिये आशा है कि ये बच्चे परिवर्तित, परिवर्धित, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में स्वच्छंद मनोवेग से प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण में अवश्य सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *