गंगा भोगपुर विन्ध्यवासनी ऑल वेदर रोड़ का सर्वे कार्य पूर्ण
यमकेश्वरः यमकेश्वर क्षेत्र के ताल त्याड़ो घाटी के लिए स्थायी सड़क मार्ग नहीं होने से बरसात में चार माह पूरी तरह अवरूद्ध हो जाता है, और आवाजाजी पूरी तरह बंद हो जाती है। स्थानीय निवासी स्थायी सड़क की मॉग करते आ रहे थे। पिछले नवम्बर में स्थानीय निवासियों द्वारा ग्ांगा भोगपुर विन्ध्यवासनी ऑल वेदर रोड़ समिति का गठन किया गया और स्थानीय विधायक यमकेश्वर, रेनू बिष्ट को ज्ञापन दिया।
स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट के सजग प्रयासों के फलस्वरूप पार्क और लोक निर्माण विभाग के द्वारा तीन दिन का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सर्वें के उपरान्त सड़क मार्ग की लम्बाई 07 किलोमीटर मापी गयी है, जिसमें एक पुल का निर्माण विन्ध्यवासनी के पास होना है। सर्वे के पहले दिन स्वयं क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट सर्वे स्थल पर उपस्थित होकर संबंधित अधिकारियों को उक्त सड़क के सर्वे की रिपोर्ट जनहित में करने के निर्देश दिये।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्यपाल रावत ने कहा कि यह बहुप्रतिक्षित सड़क क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। वहीं महासचिव राजपाल सिंह धमान्दा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं संघर्ष समिति से जुड़े एस0पी0 जोशी ने कहा कि यह सड़क यमकेश्वर के लिए चतुर्भुज योजना के समान है, इस सड़क के निर्माण से आधा यमकेश्वर क्षेत्र एक दूसरे से जुड़ जायेगा।
सर्वे के दौरान पार्क एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में सुरेन्द्र रावत, धु्रव सिंह असवाल, गबर सिंह असवाल, चन्दर सिंह धमान्दा आदि उपस्थित रहे।