उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की लंबित मांगों के संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून के मध्य हुई वार्ता
आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की महानिदेशालय स्तर पर लंबित मांगों के संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड देहरादून की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न की गई जिसमें जिसमें संगठन की कई वर्षों से लंबित मांगों के बारे में चर्चा की गई जिसमें की लैब टेक्नीशियन संवर्ग का आई पी एच एस मानकों के अनुसार कैडर पुनर्गठन, परिवार कल्याण शिविर में प्रोत्साहन मानदेय राशि आवंटन, सेवा का स्थाईकरण, अन्य संवर्गों की भांति लैब टेक्नीशियन को वर्दी भत्ता,धुलाई भत्ता एवं पौष्टिक आहार भत्ता अनुमान्य किया जाना, कोविद काल में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार लैब टेक्नीशियन को कॉविड प्रोत्साहन राशि 3000₹का अभिलंब भुगतान करना, अटल आयुष्मान योजना में पदनाम संशोधन, हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस, आदि मांगों पर विस्तृत चर्चा के बाद महानिदेशक महोदया ने उपरोक्त समस्त मांगों पर जल्दी ही उचित समाधान करने का आश्वासन संगठन के पदाधिकारी को दिया तदोपरांत संगठन ने आगामी धरना प्रदर्शन एवं निदेशालय घेराव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई बैठक में महानिदेशालय से निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ सुनीता टम्टा, संयुक्त निदेशक प्रशासन डॉ अजीत मोहन जौहरी, संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल डॉ जे एस चुफाल , एवं लैब टेक्नीशियन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रावत, प्रदेश महासचिव प्रशांत कनवासी, मुख्य संरक्षक राकेश सिंह बड़वाल, आदि उपस्थित रहे