हरावाला की महिला मंडली द्वारा तीज का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
देहरादून :आज दिल्ली फार्म हरावाला की महिला मंडली द्वारा तीज का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गयाi इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्विज. मेंहदी, भजन एव मिस तीज क्वीन आदि प्रतियोगिता संपन्न की गयी । इस अवसर पर कालोनी की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर भाग लिया।प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया l पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम पुरस्कार तीज क्वीन रीता गोस्वामी को दिया गया दूसरा पुरस्कार रानी को तंबोला में दिया गया ।तीसरा पुरस्कार सुनीता को सुंदर नृत्य करने पर दिया गया चौथा पुरस्कार वंदना चमोली को भी नृत्य करने पर दिया गया और पांचवा पुरस्कार गाना सुनने पर सुलोचना को दिया गया साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए ।
आज के कार्यक्रम में भाग लेने वालों में वंदना पांडे, रीता गोस्वामी ,आशा भट्ट राजेश्वरी थपलियाल मंजू कबसूरी सुलोचना कबसूरी , आशी असवाल रानी धस्माना, सुनीता गायत्री डू कलान पैन्यूली सोनी शाह, वंदना चमोली एव अमिता रयाल आदि शामिल रहे।