यमकेश्वर के ग्राम बुकण्डी सभा में जंगल में लगी आग पहुॅची गॉव के पास, गौशाला हुई जलकर राख
यमकेश्वरः यमकेश्वर के ग्राम बुकण्डी में जंगल की आग के चपेट में गौशाला आने से राख हो गयी है। यमकेश्वर के बुंकण्डी निवासी विकास जोशी के गौशाला आग लगने से उसमे सारा समान जल गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुकण्डी के समीप कुशासील के पास अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगायी गयी, जो बुकण्डी गॉव के समीप पहुॅच गयी, जिसकी चपेट में विकास जोशी की गौशाला चपेट में आ गयी, उसमें उनका रखा सारा समान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि विगत रविवार को विन्ध्यवासनी मंदिर में रामनवमी का मेला लगा था जिसमें सभी परिवार के लोग मेले में गये थे, जिससे पता नहीं चल पाया, शाम को घर आने पर पता चला कि गौशाला आग की चपेट में आ गयी है।