यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2023 कल से होगी शुरू

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2023 कल से होगी शुरू
Spread the love

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 15 सितबंर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) मेन्स 2023 आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड के साथ यूपीएससी परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2023 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर के बीच होगी।

UPSC Mains 2023 इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  • उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएसई मेन्स ई-एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – upsconline.nic.in से डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।
  • परीक्षा स्थल में प्रवेश शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
  • इसलिए उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की सलाह दी जाती है।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य डिजिटल गैजेट नहीं लेकर जाना चाहिए।
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को केवल काला बॉल प्वाइंट पेन ही ले जाना चाहिए।
  • सभी आवेदकों को साधारण कलाई घड़ियों का ही उपयोग करना चाहिए।
  • रफ कार्य के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में दिए स्थान का उपयोग करना चाहिए।
  • उम्मीदवार आयोग के नोटिस के अनुसार COVID-19 निर्देशों का भी पालन करें।
  • परीक्षा हॉल के अंदर उम्मीदवारों को मूल फोटो पहचान पत्र के साथ ई-प्रवेश पत्र 2023 का प्रिंटआउट ले जाना होगा।

UPSC Mains 2023 परीक्षा कार्यक्रम

तारीख पहली पाली दूसरी पाली
15 सितंबर  पेपर-I-निबंध कोई पेपर नहीं
16 सितंबर पेपर-II – सामान्य अध्ययन-I पेपर-III – सामान्य अध्ययन-II
17 सितंबर पेपर-IV – सामान्य अध्ययन-III पेपर-V – सामान्य अध्ययन-IV
23 सितंबर पेपर-ए – भारतीय भाषा पेपर बी – अंग्रेजी
24 सितंबर पेपर-VI – वैकल्पिक विषय-पेपर-1 पेपर-VII – वैकल्पिक विषय-पेपर-2

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *