यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स 2023 कल से होगी शुरू
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 15 सितबंर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) मेन्स 2023 आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड के साथ यूपीएससी परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा। यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2023 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर के बीच होगी।