उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस अमित नेगी को पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
सहकारी विपणन विकास महासंघ, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के नए प्रबंध निदेशक हैं।
अशोक कुमार सिंह (आईएएस: 1999: केएल) अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय के नए महानिदेशक हैं।
निम्नलिखित अधिकारियों को यथास्थान अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदोन्नत किया गया:
भावना गर्ग (आईएएस: 1999: पीबी) को अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में डीडीजी, यूआईडीएआई, आरओ, चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है।
पुनीत यादव (आईएएस: 1999: डब्ल्यूबी) को अतिरिक्त सचिव स्तर पर पद बहाल करके कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है।
एम बीना (आईएएस: 1999: केएल) को कपड़ा मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा) के कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन के साथ विकास आयुक्त (हथकरघा) के रूप में अपग्रेड किया गया है।
- सुबोध यादव (आईएएस: 1999: केएन) को जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है।