यमकेश्वर

यमकेश्वर ब्लॉक के तारकोल प्लॉट लगाने पर  ग्रामीणों ने जतायी आपत्ति

Spread the love

यमकेश्वरः यमकेश्वर ब्लॉक के समीप तारकोल प्लॉट लगाने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। यमकेश्वर के बडोली गॉव के सौड़ नामक जगह पर एक निजी कंपनी द्वारा तार कोल प्लॉट लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह प्लॉण्ट पीजीएमएसवाई के सड़कों के डामरीकरण के लिए लगाया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस प्लाण्ट के लगने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और जिस खेत पर यह प्लाण्ट लग रहा है उसके आस पास की खेती पर प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय काश्तकारों को इसका नुकसान होगा। प्लाण्ट लगाने को लेकर बडोली की मातृशक्ति द्वारा विरोध स्वरूप आंदोलन किया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण राहुल रौतेला ने कहा कि यदि संबंधित कंपनी को यह प्लाण्ट ही लगाना था तो गॉव से दूर लगाते और नियमानुसार आबादी से आधा किलोमीटर दूरी पर यह प्लॉण्ट लगना चाहिए जबकि जिस स्थान पर यह प्लॉण्ट लग रहा है, वहॉ से गॉव की दूरी मात्र 200 मीटर दूरी पर है। स्थानीय ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रथोवन सिंह रौतेला, संजू असवाल, भगत सिंह नेगी, बीना देवी, सरिता देवी, गुड्डी देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, बिनीता देवी, कमलेश देवी, आंनदी देवी, संदीप नेगी, नरेश सिंह, काजल और जयवीर सिंह आदि ग्रामीण हैं।

वहीं तारकोल प्लाण्ट कम्पनी से कॉन्ट्रेटर त्यागी जी का कहना है कि उनके द्वारा यह जमीन पॉच साल के लिए ली गयी है, और संबंधित जिला स्तरीय समस्त विभागों से पूर्व में अनुमति ली गयी है। वर्तमान में यमकेश्वर बडोली, और जामल यमकेश्वर सड़क के डामरीकरण के लिए तारकोल प्लाण्ट लगाया गया है, जिसका कार्य जल्दी ही पूर्ण हो जायेगा। समय समय पर मरम्मत करने के लिए इस प्लाण्ट की आवश्यकता होगीं ।