उत्तराखंडयमकेश्वर

यमकेश्वर विघायक रेनू बिष्ट का विघायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत द्वारीखाल मण्डल का भ्रमण कार्यक्रम तय

Spread the love

यमकेश्वरः यमकेश्वर विधायक रेनू ने माह जून में 2022 में यमकेश्वर मण्डल से विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यमकेश्वर ब्लॉक का गॉव गॉव जाकर भ्रमण किया और जन समस्याओं को सुना था, इसी कार्यक्रम को आगे बढाते हुए दिनांक 16 नवम्बर 2022 से 27 नवम्बर 2022 तक 12 दिन का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया है।
यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम जनमानस के द्वार जाकर वह उनसे बात करना चाहती है, उनके सुझावों को सुनना चाहती है, साथ ही जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, या फिर ऐसे बुजुर्ग जो अपनी बुजुर्ग अवस्था में अकेले कष्ट में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे कोई भी लोग जो असहाय दीन-दुखी हैं वह मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनसे अवश्य मिलें,। साथ ही उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि जरूररतमंद एवं पात्र लोगों की मुख्यमंत्री राहत कोष के द्वारा जितना भी बन सके आर्थिक सहायता दिलवायी जायेगा और विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि प्रकार की समस्याओं का भी निदान किया जायेगा।

विधायक द्वारा रात्रि प्रवास ग्रामीण क्षेत्रों में ही किया जायेगा, उन्होनें सभी क्षेत्रीय लोगों से अनुरोध किया है कि आप अधिक से अधिक लोग अपने गॉव में ही रहकर उस दिन खुले मंच में अपनी समस्या और समाधान के साथ सुझाव देकर विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। यमकेश्वर विधायक का तिथिवार भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार से हैः

दिनांक 16 नवम्बर 2022 को मन्जोखी, गल्डाणी, अमलोखी, देवीखाल, ( उच्चर, बल्डण,, दीबा, कालोखेत), कठूड़बड़ा, पाली यात्री सैड़, ठंठोली, रथेथ, बाड़यूं जखणीखाल, मेथा मंदिर, चॉदपुर (काटल) खरीक, (असनेत) में रात्रि भोजन।

दिनांक 17नवम्बर 2022 को गडमोला, अमोला, दाबड़, खण्ड, काण्डी (सिमल) बागी, किनसुर, प्राथमिक विद्यालय पोंगठा,( तैड़ी मैठाणा), हथनूड़ महादेव मंदिर ( कोठार, उमन, क्यार) गूम (कौंदा) में रात्रि विश्राम ।

दिनांक 18 नवम्बर 2022 को धण्डालु, सिलोगी (कड़थी, कखोना, काण्डे), घनस्याली (जल्ली) सौड़, छतिण्डा बाड़यूं, जसपुर, बड़ेथ, ग्वीन, बन्नी, खेण्डूडी,( मित्रग्राम, पैयांखेत,ऐराड़ी गॉव) और माण्डलू में रात्रि विश्राम।

दिनांक 20 नवम्बर 2022 गड़कोट, माण्डलू, गहली, चमसुल, जल्ठा, कठूड़, स्याल्ना, जामल प्रा0वि0 (बाड़ियू में भोजन), कुंतणी (मसोगी, खमाणा), डबोली, (अमल्डू, सिमलाखाल अमाड़ी, खमाणा)

दिनांक 21 नवम्बर 2022 – तिमली जू0हाई स्कूल( डंगला, नोबाड़ी डाबर), ढौरी ( पवेख, ढांडरी), देवीखेत, कण्डाखाणी, (जुड्डा, जुयाल गॉव, सोनपुर, स्यालिंगा), खेड़ा ( तिलफरया, हियोंलागी, ढुग्या), बमोली, चैलूसैण, (देवपुरी, सिम्ल्या, च्वरा, सुराड़ी), मष्टखाल,(पुल्यासु, बलूणीगॉव, शीला, क्यार, पाली) मष्ट (चोपड़ा)।

दिनांक 22 नवम्बर – रैंस, नैल, कोठार, (कल्सी, मल, दबड़ा,घसेरखाल), परसूली (थापला, पगारी,) द्वारीखाल, कलोड़ी, खजरीखाल, तोल्यूं खजरी (खुड़िला) बिरमोली,(मथरा) रात्रि विश्राम।

दिनांक 23 नवम्बर 2022ः सनेथ, सिमल्या (कुष्टी, खेतड़िया), डोबर, हिलोगी, प्रा0वि0 ( बिजोली, टुढपुढ, कुमेयपाक) सौड़खेत, छाम, बिरमोली खाल, बड़ेथ, बनाली, काण्डा (काण्डाखाल ) रात्रि विश्राम।

दिनांक 24 नवम्बर 2022 – काण्डाखाल, (उडियारी सुंडुल) ज्वाड़, हथनुड़ प्रा0वि0 (हथनुड़, तल्ला), नड्ड डांडामण्डी (मलेथा, लोसण नौसिंग, सिराड़ी, बौंठा), जमेली (धारी, पाली, पवेख, सैंज, डुण्डेख), सिमलचौड़, भलगॉव,( मदनपुर, धुलगॉव, बछेली, जोग्याणा) बल्ली रात्रि विश्राम।

दिनांक 25 नवम्बर 2022- राजबाट प्रा0वि0 ( जोली तल्ला/मल्ला, रिंगवाणगॉव, हरिपुर कोला, चमोला,), तुणीखाल,( दिउसा, तोली, डाबर, चौंठ), लंगूरी, सिमल्या, कफल्डी, कीर्तिखाल, गूम, मथगॉव, खडेली, गूम मल्ला, (गूमखाल मल्ला रात्रि विश्राम)।

दिनांक 26 नवम्बर 2022- स्याळगॉव तल्ला, भैड़गॉव, भयांॅसू, गुमखाल बाजार, बाड़यू, धनियार, कैण्डुल तल्ला, कैण्डुल मल्ला ठांगर में रात्रि विश्रामं।

दिनांक 27 नवम्बर 2022- उतिण्डा, बरगड्डी, बागो, भरग्वाड़ी बन्दीला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *