देहरादून में संपन्न हुयी 21वीं उत्तराखंड स्टेट शुटिंग चैम्पियनशिप में यमकेश्वर के अभय बिष्ट और आदर्श भट्ट ने जीता गोल्ड मैडल

यमकेश्वर देहरादून में संपन्न हुयी 21वीं उत्तराखंड स्टेट शुटिंग चैम्पियनशिप की दस मीटर एअर पिस्टल में यमकेश्वर के युवा आदर्श भट्ट पुत्र सुदेश भट्ट ग्राम सभा बूँगा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर 28 अगस्त से भोंपाल में होने वाली नार्थ जौन प्रतियोगिता के लिये उनका चयन हो गया हैं।
वंही अभय बिष्ट पुत्र बचन बिष्ट ग्राम प्रधान मल्ला बनास यमकेशवर पौड़ी गढ़वाल ने 21 वीं शूटिंग चैम्पियनशिप उत्तराखंड प्रदेश में 50 मीटर ओपन साइड राइफल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को मनखी की कलम की ओर से शुभकामनायें।