गंगा नदी के तट पर योग कार्यक्रम का आयोजन
विश्व योग दिवस के अवसर पर ऋषिकेश में गंगा नदी के पावन तट पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छबी सहयोग फाउंडेशन, देव देश प्रतिष्ठान एवं एक्सप्लोर विज्ञान क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से एकत्रित 90 छात्र छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। ऋषिकेश के प्रसिद्ध योगाचार्य नीरज एवम सर्मिष्ठा पटेल द्वारा योग कुछ आसान एवम महत्वपूर्ण योगासनों का अभ्यास करवाया गया। छबी सहयोग प्रतिष्ठान के ऋषिकेश संयोजक रथिन रॉय एवम आर एस एस के ऋषिकेश शारीरिक प्रमुख सचिन ममगाईं द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर एक्सप्लोर विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ अतुल बमराडा द्वारा योग का स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर एक व्याख्यान भी दिया गया। इस अवसर पर पूनम बमराडा, पारुल, काजल, राकेश, अनूप, जयंती, मयंक आदि उपस्थित रहे।