उत्तराखंड

21 भाषाओं में दिया योग संदेश

Spread the love

21 भाषाओं में दिया योग संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिशन 4जी संस्था द्वारा आयोजित योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ के तहत योग कार्यक्रम कृष्णा पैलेस जोगीवाला में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आदित्य कोठारी( प्रदेश महामंत्री भाजपा) जी ने दीप प्रज्वलन से किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झरना कामठान (IAS )अपर सचिव ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड, मौजूद रही उन्होंने योग को प्रतिदिन अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। कार्यक्रम में आरआईएमटी इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा 21 भाषाओं में योग संदेश स्लोगन के माध्यम से दिया गया । 4G अध्यक्ष सुभाष भट्ट जी में बताया कि यह वसुधैव कुटुम्बकम की नीति को दोहराता है जो कि हमारी संस्कृति रही है । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अनुज पुरोहित जी द्वारा किया गया तथा योग का कार्यक्रम योग शिक्षक जितेंद्र सिंह मियां और मीनाक्षी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम में राकेश उनियाल, वंदना रावत, सुंदरम, नाथीराम भट्ट, मितेश सेमवाल, संतोष चमोली, दीवान नेगी सहित 100 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।