जहरीला पदार्थ गटकने से युवक की मौत
रुड़की। युवक ने जहरीला पदार्थ गटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक गुम हो गई थी। जिसको लेकर वह परेशान चल रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर निवासी 25 वर्षीय युवक ने सोमवार शाम के वक्त जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर बीएसएम स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। चर्चा है कि युवक की बाइक कुछ दिनों पूर्व गायब हो गई थी। जिसको लेकर वह परेशान था। परिजनों के डर से युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौत के सही कारणों का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।