यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच सड़क पर पलटा घास से भरा ट्रक

यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच सड़क पर पलटा घास से भरा ट्रक
Spread the love

यमकेश्वर। यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच एक घास से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक से पलट गया। विधानसभा क्षेत्र में हुई दुर्घटना लापरवाही व जबरन की गई प्रतीत हो रही है। यहां एक बड़ा ट्रक कार को ओवरटेक करने के दौरान उसके ऊपर ही पलट गया। जानकारी के अनुसार यमकेश्वर के लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटरमार्ग पर यह दुर्घटना हुई। बताया गया कि एक कार संख्या यूके08एई-8820 व एक मैक्स वाहन जैसे ही फूलचट्टी के पास पहुंचा, उन्हें ओवरटेक करने के दौरान एक बड़ा ट्रक उक्त दोनों वाहनों के ऊपर पलट गया। इससे वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।  हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। हालांकि यहां बड़ी जनहानि होने से मामला टल गया।

देखकर प्रतीत होता है कि ट्रक चालक ने संकरी सड़क पर वाहनों को ओवरटेक करने का प्रयास के दौरान लापरवाही बरती। जिससे अन्य वाहन हादसे का शिकार हो बैठे। तस्वीरों को देख यह भी स्पष्ट होता है कि कार व उनके पीछे चल रहे वाहन अपनी लाइन में चल रहे थे। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उनका गांव इसी क्षेत्र में पड़ता है। बताया गया कि सड़क हादसे के बाद वाहनों का सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है। जिसके चलते योगी के कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों ने वैकल्पिक मार्ग का रुख कर लिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *