जौनसार को भी 100 प्रतिशत नशामुक्त करने को लेकर चलाया एक युद्ध नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान

देहरादून। जौनसार बावर क्षेत्र में नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने हेतु सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया एवम रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी उत्तखंड ने चलाया एक युद्ध नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान। सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया ने जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर को नशे से मुक्ति दिलाने हेतु एक युद्ध नशे के विरुद्ध शीर्षक के तहत नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया।
नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ महाविद्यालय परिसर से राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय परिसर से रैली कृषि मंडी, चकराता रोड होते हुए बालिका इंटर कॉलेज तक गई। वापसी समाल्टा रोड होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक राठौर थानाध्यक्ष कालसी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है इसे समाप्त किया जाना चाहिए। राठौर ने कहा कि युवाओं को शिक्षा व खेल के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।